Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

आसिया बीबी को रिहा करने पर PAK में बवाल

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के बड़े शहरों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है . हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप झे ल रही ईसाई महिला आसिया बीबी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने आसिया को मृत्युदंड की सजा से मुक्त करते हुए बरी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस्लामाबाद और लाहौर में विरोध प्रदर्शन करने वालों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है . देशभर में लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए इस्लामाबाद, कराची, लाहौर जैसे क्षेत्रों में लोगों को बाहर ना आने के निर्देश दिए गए हैं. यहां तक कि ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया फैसला आपको बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार सुबह अपना फैसला सुनाया. पीठ ने इस नतीजे पर पहुंचने के करीब तीन सप्ताह बाद इस संबंध में फैसला सुनाया है