Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

मसूद अज़हर की रिहाई के समय कहाँ थे अजित डोभाल? राहुल गांधी के दावे की हक़ीक़त

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पुलवामा हमले के दोषी मसूद अज़हर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ख़ुद ही विमान में कंधार (अफ़गानिस्तान) छोड़कर आए थे. सोमवार को दिल्ली में हुई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में रा हुल गांधी ने कहा, "पुलवामा में बस में किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद, मसूद अज़हर. आपको याद होगा कि 56 इंच की छाती वालों की जब पिछली सरकार थी तो एयरक्राफ़्ट में मसूद अज़हर जी के साथ बैठकर जो आज नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र हैं- अजित डोभाल, वो मसूद अज़हर को जाकर कंधार में हवाले करके आ गए." उन्होंने कहा, "पुलवामा में अगर बम ब्लास्ट हुआ, वो ज़रूर पाकिस्तान के लोगों ने, जैश-ए-मोहम्मद के लोगों ने करवाया. मगर मसूद अज़हर को बीजेपी ने जेल से छोड़ा. कांग्रेस पार्टी के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए हैं. हम किसी से नहीं डरते हैं." लेकिन राहुल गांधी के इस बयान का सिर्फ़ वो हिस्सा जहाँ वो 'मसूद अज़हर जी' बोलते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई अन्य बड़े बीजेपी नेताओं ने ये वायरल वीडियो शेय