Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

जोकोविच तीन साल बाद चैम्पियन बने, दूसरी बार नडाल को फाइनल में हराया

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही वे सात बार यह टूर्नामेंट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमर्सन के छह-छह खिताब के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जोकोविक ने 2012 में भी नडाल को दी थी मात जोकोविच ने नडाल को दूसरी बार फाइनल में हराया। इससे पहले 2012 में भी उन्होंने स्पैनिश खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की थी। जोकोविच ने 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। उनका ग्रैंड स्लैम में यह 224वां मुकाबला था। इसमें उन्होंने केवल पांच मैच गंवाए हैं। जोकोविच ने तोड़ा सैम्प्रास को पीछे छोड़ा जोकोविच ने 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही अमेरिका के पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब को पीछे छोड़ दिया। ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच से आगे अब सिर्फ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर( 20) और स्पेन के राफेल नडाल(16) हैं। जोकोविच ने नडाल की तारीफ की मैच जीतने के बाद जोकोविच ने नडाल की तारीफ करते हुए कहा कि चोट से

प्रिया प्रकाश वारियर के पीछे क्यों पड़ गया सोशल मीडिया

पिछले साल वैलेटाइन्स डे के मौक़े पर एक वीडियो ने ए क्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को रातोरात फ़ेमस कर दिया था. कजरारे नैनों से अदाएं दिखाती प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल हो गया था. शायद आपकी नज़रों से होकर भी वह वीडियो गुज़रा हो. इसके ठीक एक साल बाद इस वैलेटाइन्स डे से पहले प्रिय प्रकाश की आने वाली फ़िल्म 'श्रीदेवी बंगलो' का एक ट्रेलर जारी हुआ है. यह फ़िल्म बॉलीवुड में प्रिया प्रकाश की डेब्यू फ़िल्म होगी मगर इस ट्रेलर के कारण वह ट्रोल हो रही हैं. दरअसल इस फ़िल्म में प्रिया प्रकाश दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी का रोल अदा कर रही हैं. मगर श्रीदेवी के कुछ फ़ैन्स को यह ट्रेलर पसंद नहीं आ रहा. दरअसल, फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीदेवी नाम की एक्ट्रेस है , जिनका नाम श्रीदेवी है. देश-विदेश में श्रीदेवी के बहुत सारे प्रशंसक हैं. लेकिन आगे कुछ ऐसा होता है कि इस एक्ट्रेस की ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है. वह स्मोकिंग करने लगती है, ड्रिंक्स लेने लगती है. आख़िर में दिखाया गया है कि इस एक्ट्रेस की बाथटब में डूबकर मौत हो जाती है. फ़ैन्स को यह टीज़र पसंद नहीं आया है. वे श

इसराइल के पूर्व कैबिनेट मंत्री कर रहे थे ईरान के लिए जासूसी

इसराइल के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोनेन सेगेव को ईरान के लिए जासूसी करने के मामले में 11 साल जेल की सज़ा सुनाई जाएगी. इसराइल के न्याय मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. सेगेव 1990 में इसराइल के ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने ख़ुद ईरान के लिए जासूसी करने की बात क़बूल की है. उनपर इसराइली अधिकारियों और सेना से जुड़ी जानकारियां लीक करने के आरोप थे. सेगेव नाइज़ीरिया में रह रहे थे और उन्हें मध्य अफ़्रीकी देश इक्वीटोरियल गिनी से गिरफ़्तार किया गया था. इसराइल ने मई महीने में सेगेव का प्रत्यर्पण कराया था. सुल्तान क़ाबूसः इसराइल, ओमान और ईरान के 'लव ट्राइएंगल का हीरो' वीडियो फलस्तीनी गांव को ढहाने की तैयारी में इसराइल 63 साल के सेगेव को 11 फ़रवरी को औपचारिक तौर पर सज़ा सुनायी जाएगी. अब तक इस मामले पर ईरानी अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. इससे पहले भी साल 2005 में सेगेव को राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल करके नीदरलैंड से 30,000 संदिग्ध दवाइयों की तस्करी के मामले में 5 साल जेल जाना पड़ा था. इस घटना के बाद उनका बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस करने का लाइसेंस भी रद्द कर दिया ग

राहुल गांधी ने पूछा, रफ़ाल की क़ीमत गोपनीय थी तो अरुण जेटली ने ख़ुद ही क्यों बताई

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने संसद में रफ़ाल पर सवाल पूछने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार अपने बयानों से मुकर रही है. राहुल ने कहा कि पहले अरुण जेटली पूछ रहे थे कि 1600 करोड़ का आंकड़ा कहां से आया लेकिन मंगलवार को संसद में उसके बारे में बता दिया. मंगलवार को बहस के दौरान अरुण जेटली ने कहा था कि पूरी डील 58 हज़ार करोड़ की है. राहुल गांधी ने पूछा कि अगर क़ीमत गोपनीय थी तो जेटली ने संसद में क्यों सार्वजनिक किया. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री में साहस नहीं है कि वो संसद में बहस के दौरान बैठें. राहुल ने कहा कि वो पीएम मोदी को 20 मिनट की चुनौती देते हैं कि संसद में आकर बहस करें. राहुल ने ये भी कहा, ''2007 में रफ़ाल की जो डील थी उसमें वेपन भी था. यूपीए की डील में वो सारे उपकरण थे जो इनकी डील में है.'' राहुल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कुछ दस्तावेज़ भी दिखाए. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार ने अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुंचाया है. राहुल ने चौकीदार चोर है कह एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ''पीएम मोदी न